SUKMA | नक्सली कमांडर रमन्ना का बेटा रंजीत पुलिस के सामने करेगा आत्मसमर्पण, कोरोना के कारण नक्सलियों की टूटी कमर

सुकमा: कोरोना वायरस से कई नक्सली संक्रमित हो चुके हैं, वहीं कई बड़े लीडर्स की इससे मौत हो गयी है। अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि नक्सली कमांडर रमन्ना का बेटा रंजीत पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को तैयार है। दोपहर 12 बजे इस मामले में तेलंगाना के डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि कोरोना के कारण कई नक्सली अब आत्मसमर्पण करने के लिए राजी हो गए हैं। आपको बता दें कि झीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर विनोद की कोरोना से मौत हो गयी है। उस पर पुलिस ने 25 लाख रूपये का इनाम रखा था। तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त और सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने विनोद की मौत की पुष्टि की है।

खबर को शेयर करें