बिलासपुर: सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार की देर रात ब्लास्ट होने से 500 मेगावाट की यूनिट ठप हो गई है। तेज धमाके की वजह से पेंट हाउस की छत उड़ गई। खबर मिली है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि बायलर फटने की वजह से यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के 500 मेगावाट की यूनिट में काम चल रहा था। 11 बजे दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय ब्लास्ट हो गया। यह भी पता चला है कि ड्रम का राइजर फटने से बॉयलर में ब्लास्ट हुआ है।
ब्लास्ट के कारण प्लांट में 500 मेगावाट की यूनिट ठप होने से उत्पादन भी बंद हो गया है। घटना से जनरेशन का भी बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है।