बॉलीवुड डेस्क :
अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीरों के कारण शुर्खिया बंटोरने वाली वाणी कपूर अब बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. वाणी के फेंस ने हमेशा उनके हॉट लुक को सराहा है लेकिन इस बार उनका हॉट लुक उनके ट्रोल होने का कारण बन गया है.
दरअसल वाणी ने इस बार अपने सोशल अकाउंट पे एक तस्वीर शेयर की जिसमे वे खाकी रंग की बॉटम एवं फ्लोरल ब्लाउज टॉप पहनी हुई है. जिसका नैक ज्यादा डीप है एवं किनारों पर गुलाबी अक्षरों से राम लिखा है.
यह तस्वीर पोस्ट करते ही वाणी को तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी और वे बुरी तरह ट्रोल हो रहीं है. हालाँकि उन्होंने इन्स्टाग्राम से ये पोस्ट हटा दी लेकिन उससे पहले ही यह तस्वीर ट्विटर एवं फेसबुक पर वायरल हो चुकी थी.
कुछ लोगो ने इस पर आप्पति जताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है.