पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टी-20 हारने पर छीन सकती है कप्तानी, इस बल्लेबाज को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

नई दिल्ली: चाहे बात वनडे-टी20 की हो या फिर टेस्ट की हर सीरीज के हारने के बाद क्रिकेट के गलियारों में विराट कोहली से कप्तानी छीनने की बातें जरूर चलती है। अब भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारा है ऐसे में यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। वहीं पिछले काफी समय से रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमान सौंपे जाने की बातें चल रही है। रोहित अपनी अगुवाई में मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड 5 बार खिताब जीता चुके हैं।

मगर भारतीय पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दीप दास गुप्ता का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में महज 3-4 महीने का समय रह गया है। ऐसे में टी20 टीम का कप्तान बदलना सही नहीं होगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा “मेरा मानना ​​है कि रोहित, टीम और विराट के लिए अभी विश्व कप से तीन-चार महीने पहले बदलाव करना अनुचित होगा। लेकिन मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप इस संबंध में महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अगर कुछ गलत होता है तो रोहित कप्तानी के मुख्य दावेदारों में से एक होंगे।“

दीप दास गुप्ता ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा को अगर अभी कप्तान बनाया जाता है तो वह अपने अनुसरा टीम में बदलाव करना चाहेंगे और इसके लिए समय बहुत कम है।

उन्होंने आगे कहा “रोहित शर्मा ने पहले भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, लेकिन कार्यकारी कप्तान और फुलटाइम कप्तान के बीच अंतर होता है। ऐसे में पहले की तुलना में आप बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहते हैं। मगर जब आप एक फुलटाइम कप्तान होते हैं तो जाहिर है कि आप बदलाव करना चाहते हैं, क्योंकि आप टीम को अपने तरीके से चलाना चाहते हैं।“

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में यूएई और ओमान में खेला जाएगा। पहले इसकी मेजबानी भारत के पास थी, लेकिन देश में फैले कोरोनावायरस की वजह से इसे आईसीसी ने शिफ्ट करने का फैसला किया है।

खबर को शेयर करें