कवर्धा: एक गर्भवती महिला हादसे का शिकार हो गयी। किराना दुकान में हाईटेंशन तार गिरने से महिला की मौत हो गयी। तार की वजह से करंट पूरे दुकान में फैल गया। उस समय कोई भी ग्राहक दुकान में नहीं था। सूचना देने के दो घंटे बाद बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे। परिजनों ने घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना का है। 32 वर्षीय ईश्वरी चतुर्वेदी गर्भवती थी। कुछ सामान लेने के लिए वह पास के किराना दुकान मंे गयी। बारिश और तेज हवाओं के कारण उपर से हाईटेंशन तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया और पूरा दुकान करेंट की चपेट में आ गया। उसकी चपेट में आकर ईश्वरी की मौत हो गई।
महिला की चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग दुकान पर पहुंचे पर कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी सप्लाई बंद नहीं की गयी। दो घंटे बाद कर्मचारी पहुंचे व सड़क और दुकान पर पड़े तार को हटाया गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।