DANTEWADA | कवासी लखमा ने कहा-पोलावरम बांध से कोंटा वासियों को नुकसान होने नहीं दूंगा

राकेश पांडे
दंतेवाड़ा:
जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा कि मुझे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेे पांच जिलों का प्रभारी मंत्री बनाने पर मैं लगातार अपने सभी प्रभार वाले जिलों की का दौरा कर वहां की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही विभागीय समीक्षा बैठक भी कर रहा हूं। उन्होने पोलावरम बांध को लेकर कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

पोलावरम बांध से सुकमा जिला के कोंटा वासियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दूंगा। स्थानीय विधायक होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है, जिसे मैं इसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा।

इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम, पूर्व अध्यक्ष विमल सुराना, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर रीना रावतिया उपस्थित थे।

खबर को शेयर करें