MAHASAMUND | 235 किलो चांदी की सिल्लियां और 8 किलो चांदी के आभूषण बरामद, बाजार में 1 करोड़ 76 लाख है कीमत, दो लोग हिरासत में

महासमुंद: उड़ीसा बाॅर्डर से लगे रेहटीखोल चेकपोस्ट में पुलिस ने 235 किलो चांदी और 8 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। एसयूवी गाड़ी में एक विशेष चैंबर बनाकर चांदी को उसमें रखा गया है। वाहन में सवार गौरव साल्या ने बताया कि वह फतेहाबाद से 100 किलो चांदी के गहने लेकर संबलपुर के बीजू ज्वेलर्स गया था।

वहां चांदी बेचकर रकम और चांदी की सिल्लियां ला रहे थे। पुलिस ने जब गौरव शल्या से ज्वैलरी को लेकर अभिलेख मांगा को वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। महासमुंदर पुलिस ने गौरव शल्या और चालक संजय खान के साथ पूरे माल को अभिरक्षा में ले लिया है।

खबर को शेयर करें