बालोद: डीएसपी दिनेश सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठग उनके दोस्तों से रूपयों की मांग कर रहा है। इस बात की जानकारी होते ही डीएसपी सिन्हा ने अपने दोस्तों को सचेत रहने का आग्रह किया है। यही नहीं उन्होंने साइबर सेल को भी आरोपी की पतासाजी करने कह दिया है।
लोगों ने फर्जी अकाउंट से रूपए मांगने का मैसेज स्क्रीनशाॅट लेकर डीएसपी को भेज दिया। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट डालकर लोगों को सतर्क रहने कहा है। उन्होंने बताया कि कोई आरोपी मेरे नाम से अकाउंट बनाकर रूपयों की मांग कर रहा है। आप ऐसे लोगों से बचें और पैसे न भेजें। तत्काल ऐसे आरोपी को ब्लाॅक करें और मेरे किसी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है तो एक्सेप्ट ना करें।
उन्होंने साफ किया कि वह किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज रहे हैं। यदि उनके नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है तो उसे कंफर्म न करें। डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि फर्जी फेसबुक संचालक का पता लगाने के लिए साइबर सेल को सूचना दे दी गयी है। आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी।