कवर्धा: शादी से लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। तेज बारिश से बचने के लिए उन्होंने एक पेड़ का सहारा लिया था, जहां उन पर बिजली गिर गयी। इस हादसे में दो महिला और एक किशोरी की मौत हो गयी। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पांडातराई के गांव चारभाठाखुर्द का है। यहां रहने वाली सेवरी चंद्रवंशी, नंदिनी चंद्रवंशी और 16 वर्षीय नाबालिग पास ही के गांव में शादी समारोह में गयी हुई थी। जब रात में वह कार्यक्रम से लौट रहे थे तब तेज बारिश शुरू हो गयी। वे बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। थोड़ी ही देर में उन पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचााया जहां तीनों की मौत हो गयी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत होने से परिवार व गांव गमगीन है।