महासमुंद: पांच हजार की रिश्वत लेते हुए टीआई और एएसआई का वीडियो हुआ वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लिया गया है। आपको बता दें कि तुमगांव थाना प्रभारी और एएसआई विजेन्द्र चंदनिहा एक ट्रक मालिक पांच हजार की रिश्वत लेते हुये कैद हो गये थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ओर एएसआई विजेद्र चंदनिहा को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान दोनों पुलिस अधिकारी रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ रहेंगे।