जशपुर: युवक ने शादी के ठीक एक दिन पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि युवक की शादी कहीं और तय हो गयी थी और वह यह शादी करना नहीं चाहता था इसलिए उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पत्थलगांव के पाकेरटिकरा गांव की है। मृतक युवक का नाम इंदर साय 21 वर्ष है। वह पड़ोस के गांव में ही रहने वाली 16 साल की लड़की से प्रेम करता था। वह दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन लड़की के नाबालिग होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी। वहीं परिजनों ने युवक की शादी कहीं और तय कर दी। प्रेमी युगल इस बात से बेहद परेशान हो गया था। उन्होंने रात में पेड़ में लटकर जान दे दी।
बताया जा युवक की शादी की रस्में आज से शुरू हो रही थी। इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।