राजनांदगांव: बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विवादित बयान दिया था और अब भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान लगाए हैं। बकौल साय नक्सल समस्या का समाधान नक्सलियों के प्रमुख, जनजाति समाज प्रमुख और प्रशासन की बैठक से ही निकलेगा। ये प्रयास पिछली सरकार ने नहीं किए थे।
नंदकुमार साय सिलगेर घटना पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। राजनांदगांव प्रवास के दौरान प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण पुलिस कैंप का विरोध कर रहे थे तो उन्हें ग्रामसभा से राय लेनी चाहिए थी। वहां ग्रामसभा है, पांचवी अनुसूची क्षेत्र है। ग्रामीण पुलिस कैंप का विरोध इसलिए किया जाता है क्योंकि पुलिस के आने से बहुत सारी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।
गांववालों का कहना है कि पुलिसवाले गांव आकर किसी के भी घर से मुर्गा या बकरा उठाकर ले जाते हैं। महिलाओं से बलात्कार होता है। यही वजह है कि वह पुलिस से खौफ खाते हैं और पुलिस कैंप का विरोध करते हैं। प्रशासन को चाहिए कि वे ग्रामसभा से बात करें उसके बाद पुलिस कैंप खोलने का निर्णय लें।