रायपुर:
राजधानी रायपुर का टाटीबंध चौराहा कई लोगो को मौत के घाट उतार चुका है एवं ट्रैफिक जाम की भी भीषण समस्या से ग्रसित है. पर अब राहत की खबर ये है कि टाटीबंध चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण एक माह में शुरू होने वाला है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टाटीबंध चौहारे पर चारों दिशा में फ्लाईओवर बनाने टेंडर अवार्ड कर दिया है. अगले हफ्ते तक ठेकेदार से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. अधिकतम एक महीने में फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि रायपुर सांसद सुनील सोनी ने चुनाव जीतने के ठीक बाद हुए संसद सत्र के दौरान नितिन गडकरी से मुलाकात कर फ्लाईओवर के निर्माण में आ रही लेटलतीफी को लेकर चर्चा की थी, तब उन्होंने इसका काम जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन दिया था.
आज नई दिल्ली में एक बार सुनील सोनी की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात हुई. उन्होंने जानकारी दी कि टाटीबंध चौक से बिलासपुर, रायपुर और रिंग रोड की दिशा में फ्लाईओवर बनाने के लिए अवार्ड जारी कर दिया गया है. गुजरात की कंपनी शेवराक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी को 119 करोड़ रूपए में यह ठेका दिया गया है.