जांजगीर-चांपा: उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और जिला प्रभारी धनजंय देवांगन जब विभागीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ले रहे थे, तब पीएमजीएसवाय के इंजीनियर पीके गुप्ता चाय पीने लगे। यही नहीं उन्होंने तंबाकू का भी सेवन किया। जब यह सभी लापरवाही कैमरे में कैद हो गयी और उनसे इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- चाय पीना गुनाह तो नहीं है।
आईएएस धनंजय देवांगन की मीटिंग में अपर कलेक्टर लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ शगजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम जांजगीर मेनका प्रधान मौजूद थीं। तमाम अधिकारी भी बैठक में हिस्सा ले रहे थे। इंजीनियर पीके गुप्ता मीटिंग के दौरान ही चाय पीने गले और फिर तंबाकू भी खाया। इस हरकत पर एक जूनियर इंजीनियर ने पीके गुप्ता को टोका भी था।
जब इस बारे में पीके गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं कार्यालय की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुआ था। उसी समय चाय आ गयी तो मैंने पी ली। यह गलत तो नहीं है। हां तंबाकू खाना मेरी गलती थी।