अंबिकापुर: प्रतापपुर नाका के पास देर रात करीब 12 बजे गंभीर सड़क हादसा हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इस एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गयी है, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
फुटेज से साफ पता चलता है कि चैक को तेजी से क्राॅस करने के फेर में बाइक सवार कार से टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक और कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। कार चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। वहीं बाइक सवार विक्की शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका दोस्त जय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।
कार सवार कौन था इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।