बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बीते कुछ दिनों में कम हुए हैं पर कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिले लाॅकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। बिलासपुर में 24 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर सारांश मित्तर कल आदेश जारी किया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन में इस बार छूट दी जाएगी। आटा चक्की, चश्मे की दुकान, प्राइवेट कंस्ट्रक्शन वर्क, सीमेंट, सरिया की दुकान गली-मोहल्लों में संचालित होने वाली किराना दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर और राजनांदगांव में भी इसी तरह लाॅकडाउन बढ़ाया जा सकता है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन को लेकर कल ही समीक्षा बैठक आयोजित की थी जिसमें रायपुर सहित अन्य चार जिलों पर कुछ छूट देने की बात की थी। जिसका सीधा अर्थ यह है कि पाबंदियां नहीं हटायेगी, बल्कि लॉकडाउन में छूट देकर सख्तियां भी बरकरार रखेगी।