रायपुर:
राजधानी रायपुर में डेंटिस्ट अरविंद जैन को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपए की मांग करने वाली आरोपी महिला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद महिला फरार चल रही है.
जानकारी के अनुसार महिला अपने बहन और परिजनों के साथ घर छोड़कर कही भाग गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है. हालांकि पुलिस अभी भी महिला की खोजबीन कर रही है.
बता दें की डेंटिस्ट अरविंद जैन पर महिला ने रेप का आरोप लगाया था. मामले की जांच की गई जिसमें आरोप बेबुनियाद पाए गए. उसके बाद महिला के खिलाफ डॉक्टर ने राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद से महिला के परिवार समेत घर छोड़कर फरार चल रही है.