KANKER | कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग डयूटी में लगे शिक्षक की मौत, कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

कांकेर: कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग में डयूटी कर रहे शिक्षक खुद कोरोना संक्रमित हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शिक्षक का नाम केशलाल कौशल बताया जा रहा है। 44 वर्षीय केशलाल प्राथमिक शाला जिरामतराई में शिक्षक थे। आपको बता दें कि अंतागढ़ कोविड अस्पताल में मौत का पहला मामला है।

केशलकाल 24 ताराीख को कोरोना पाॅजीटिव हुए थे। पहले उनका इलाज कोयलीबेड़ा अस्पताल में चला लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी और उन्हें अंतागढ़ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की रात में उनकी मौत हो गयी।

बताते चलें कि शिक्षकों की कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग में डयूटी लगी हुई है। जिसमें शिक्षक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करते हैं।

खबर को शेयर करें