ANTAGARH | धूमधाम से की शादी, पूरे गांव को दिया था निमंत्रण, दूल्हे के साथ रिश्तेदार भी निकले कोरोना पाॅजीटिव

अंतागढ़: शादी को धूमधाम से करना हर किसी का सपना होता है। चूंकि कोरोना का समय है इसलिए 10 लोगों तक ही शादी को सीमित कर दिया गया है। पर कई लोग ऐसे हैं जो इन नियमों को नहीं मानते और नुकसान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला टेमरूपानी से सामने आ रहा है। जहां शादी में पूरे गांव को बुलाया था। बाद में पता चला कि दूल्हे और रिश्तेदार कोरोना पाॅजीटिव हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो पता चला कि दूल्हे की तबीयत बहुत खराब है। जब दूल्हे का टेस्ट कराया गया तो दूल्हा कोरोना पाॅजीटिव निकला। जब वहां मौजूद रिश्तेदारों का टेस्ट कराया गया तो रिश्तेदार भी पाॅजीटिव निकले।

जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दूल्हे के परिरवारवालों ने टिकावन कार्यक्रम में पूरे गांव को न्यौता दिया था। शादी के घर में बहुत भीड़ थी। पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब वहां पहुंची तो भीड़ भाग गयी। पुलिस ने टिकावन कार्यक्रम को रूकवाया और दूल्हे और रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया।

खबर को शेयर करें