रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के प्रकोप ने एक और वरिष्ठ नेत्री को अपने आगोश में ले लिया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला निधन हो गया है. करुणा शुक्ला 70 साल की थी. कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री होने के साथ वे पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद अब छत्तीसगढ़ के राजनैतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओ ने करुणा शुक्ला के निधन पर शोक जताया है.