LOCKDOWN | इस जिले में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, सिर्फ इन सुविधााओं को मिलेगी छूट

जशपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में लाॅकडाउन को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर महादेव कावरे ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। लाॅकडाउन में सिर्फ मेडिकल दुकानों को छूट होगी। किराना और सब्जी दुकान वाले सिर्फ घर पहुंच सेवा ही दे सकेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण ने इस बार भयावह रूप से ले लिया था। इसलिए कोरोना की चेन तो तोड़ने के लिए प्रशासन ने लाॅकडाउन लगाने के फैसला किया था, अब उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। पहले 11 से 18 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित किया गया था, जिसे बढ़ा दिया गया है।

कलेक्टर ने कहा है इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। केवल मेडिकल दुकान ही अपने समय पर खुलेंगे। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देगें।

लॉकडाउन में क्या खुला क्या बंद
ये रहेगा बंद – शराब दुकानें – शासकीय, अर्ध शासकीय कार्यालय – सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक – धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थल – सभी प्रकार की सभा और जुलूस – धार्मिक राजनीतिक आंदोलन।

इन्हें छूट – मेडिकल दुकान, अस्पताल, एटीएम – वैक्सीनेशन, कोरोना जांच – रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड – सुबह शाम दूध वितरण – एम्बुलेंस, एटीएम वाहन, ऑटो-टैक्सी – एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षार्थी।

ये भी पढ़ें :-  KORIA | पूर्व मंत्री ने अंबिका सिंहदेव पर की अमर्यादित टिप्पणी, समर्थकों ने की FIR की मांग
खबर को शेयर करें