गरियाबंद: कोविड केयर अस्पताल में मरीजांे ने बासी भोजन को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं जब इस बारे में नोडल अधिकारी ने जब बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों से इंकार कर दिया।
जिला खाद्य एवं औषधीय अधिकारी तरुण बिरला ही जिले में कोविड केयर अस्पताल में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि भोजन ठंडा भले हो सकता है, बासी नहीं। कोविड केयर सेंटर में ही मैस मौजूद है। वहां आंखांे के सामने ही खाना बन रहा है। हमारा दावा है कि मरीजों को ताजा खाना ही परोसा जा रहा है।
मरीजों ने खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें प्लेटों पर रखे भोजन की क्वालिटी और बासी खाने को दिखाया। नोडल अधिकारी ने कहा कि बीमारी में मरीजों का टेस्ट बदल जाता है। खाना ही बेस्वाद लगने लगता है। खाना ताजा है और आज उनकी देखरेख में ही वेंडर द्वारा मैस में मरीजो के लिए खाना तैयार किया गया है।