राजनांदगांव: कोरोना का कहर हर जिले में बरपा है। इन दिनों डोंगरगांव से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर आप भी चकित हो जाएंगे। यहां कोरोना से मौत होने वाली लाशों को कचरा फेंकने वाली गाड़ियों से श्मशान तक पहुंचाया जा रहा है।
जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर डोंगरगांव के कोविड सेंटर में दो सगी बहनों की कोरोना से मौत हो गयी। वहीं अन्य दो लोगों के भी मरने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही थी। 4 लोगों की मौत से डोंगरगांव में हड़कंप मच गया है। मृतकों के शव को शमशान पहुंचाने के लिए नगर पंचायत की कचरा गाड़ी को मंगवाया गया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बीएमओ ने खुद केा क्वारेंटाइन कर लिया। जबकि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोविड मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था। बीएमओ अभी होमआइसोलेट हैं, उनका एचबी 7 ग्राम हो गया है। नगर पंचायत के कचरा फेकने वाले वाहन पर शवों को भेजना नगर पंचायत की व्यवस्था है।