रायपुर: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से प्राप्त 230 वेंटिलेटर के इस्तेमाल नहीं किये जाने के संबंध में रायपुर सांसद सुनील सोनी द्वारा किये गए प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया है.सांसद सुनील सोनी के आरोप जिसमें कि दावा किया गया था केंद्र सरकार से मिले 230 वेंटिलेटर का राज्य सरकार ने उपयोग ही नहीं किया है, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे ब्यौरे के साथ जवाब दिया है।
मीडिया को जारी बयान में मंत्री सिंहदेव ने इस पर जानकारी देते हुए बताया की “केंद्र सरकार से जो वेंटिलेटर मिले थे उनमें सत्तर ख़राब थे, क़वायदों के बाद 66 बनवाया गया जबकि अब भी चार नहीं बन पाए हैं”
“राज्य सरकार के वेंटिलेटर भेल से मिले 160 वेंटिलेटर और अन्य संस्थाओं से मिले वेंटिलेटर को मिलाकर 514 का उपयोग किया जा रहा है, इनका ज़िलेवार ब्यौरा संलग्न है”
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सांसद सोनी को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया है कि केंद्र सरकार से वे जरुर सहायता दिलवाएँ.. साथ ही जो जानकारी हमने दी है उसके अतिरिक्त यदि सांसद सुनील सोनी के पास कोई विशेष जानकारी उपलब्ध है तो वे साझा करें ताकि व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।