रायपुर: CRPF के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने आज शाम छोड़ दिया है. 20 गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में कोबरा कमांडों राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने आजाद कर दिया. रूखमणि सेवा संस्थान के प्रमुख पद्मश्री धर्मपाल सैनी और गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया को नक्सलियों ने जवान को सौपा.
जवान अब बासागुड़ा पुलिस थाना पहुंच गया है. एंबुलेंस से पहुंचे जवान का अब मेडिकल चेकअप होगा, जिसके बाद उसे पहले जगदलपुर और फिर बाद में रायपुर लाया जा सकता है.
किडनैप किये गए जवान की रिहाई के बाद कुछ तस्वीरें सामने आयी है.
मध्यस्थता के लिए गई थी ये टीम
सरकार की तरफ से गठित दो सदस्यीय मध्यस्थता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा किया है. जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गई दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी मौजूद थी. नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत कुल 11 सदस्यीय टीम पहुंची थी.