JAGDALPUR | Operation-Prahar-3, नक्सलियों के खिलाफ अब चलेगा अभियान, हिडमा सहित 8 नक्सली कमांडर के नाम शाॅर्ट लिस्ट

जगदलपुर: 22 जवानों की शहादत को यूं ही नहीं भुलाया जाएगा। अब बीजापुर में नक्सली हमले के मास्टर माइंड हिडमा सहित 8 नक्सली कमांडर के नामों को शाॅर्ट लिस्ट किया गया है। नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान का खाका बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों इन सभी को मार गिराया जाएगा। आपको बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजदूगी में इन नामों को शाॅर्टलिस्ट किया गया है।

अमित शाह ने नक्सलियों पर करारा प्रहार करने के निर्देश दिए हैं। श्री शाह ने कहा- मैं सभी शहीदों केा श्रद्धांजलि देता हूं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यह लड़ाई रूकेगी नहीं और तेज गति से आगे बढ़ेगी। हम ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस का सहारा भी लेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी ऑपरेशन प्रहार-3 के तहत बड़े नक्सलियों को निशाना बनाने की तैयारी है। ग्रामीणों का ब्रेन-वाॅश कर उन्हें अपने दल में शामिल करते हैं। जो लिस्ट बनाई गई है, उसमें टाॅप कमांडर शामिल हैं। सबसे बड़ा कमांडर हिडमा का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में अन्य कमांडर भी शामिल हैं।

नक्सलियों के टॉप कमांडर की लिस्ट तैयार
हिडमा, नक्सली मिलिट्री ब्व्ल्, 6 का टॉप कमांडर
कमलेश उर्फ लछु, नक्सली मिलिट्री नंबर- 1 का कमांडर
साकेत, नुरेती, नक्सली प्लाटून नंबर- 1 का कमांडर
लालू दंडामी, प्लाटून नंबर -1 का नक्सली कमांडर
मंगेश गोंड, प्लाटून नंबर-2 का कमांडर
राम जी, प्लाटून नंबर-2 का कमांडर
सुखलाल, मिलिट्री, प्लाटून नंबर-17 का कमांडर
मलेश, डीवीसीएम मिलिट्री प्लाटून नंबर- 16 कमांडर

खबर को शेयर करें