जगदलपुर: तर्रेम मुठभेड़ में 22 जवानों के शव मिल चुका है पर अभी तक एक जवान लापता था। अब जानकारी आ रही है कि नक्सलियों ने जवान राजेश्वर कुमार मनहास को किडनैप कर लिया है। सीआरपीएफ का यह जवान 3 दिनों से नक्सलियों के कब्जे में है। आपको बता दें कि 3 अप्रैल को हुए इस मुठभेड़ में 23 जवान लापता थे जिसमें 22 का शव बाद में बरामद कर लिया गया था।
कोबरा बटालियन के जवान राजेश्वर का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि नक्सली कमांडर हिड़मा ने बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यम को फोन पर बताया है कि राजेश्वर उनके कब्जे में है और चुनौती भी दी है कि हिम्मत है तो जवान को आकर ले जाएं। हालांकि इस फोन काॅल की पुष्टि किसी भी अधिकरी ने नहीं की है।
खबर ये मिली है कि कुछ मीडियाकर्मियों को भी नक्सलियों ने फोन कर अपहरण करने की सूचना दी है और कहा है कि वह तस्वीर भी जारी करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जवान पूरी तरह से सुरक्षित है और उनके कब्जे में है।