RAIPUR | स्वास्थ्य विभाग की बैठक जारी, रायपुर में लाॅकडाउन को लेकर लिया जा सकता है फैसला, जानिए मीटिंग की महत्वपूर्ण बातें

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है। रायपुर में लाॅकडाउन लगाने को लेकर इस बैठक में फैसला किया जा सकता है। नवीन विश्राम भवन में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के अलावा महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, रायपुर कलेक्टर, एस पी और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश में दिनोंदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने जिलों में लाॅकडाउन लगाने का जिम्मा कलेक्टर पर सौंप दिया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और प्रबंधन जैसे विषयों पर भी चर्चा की जा रही है।

बताते चलें कि शुक्रवार को प्रदेश में 4 हजार 174 नए कोरोना मरीज मिले है। वहीं कोरोना से 33 लोगों की मौत हो गयी। 945 मरीज डिस्चार्ज किए गए है।

खबर को शेयर करें