जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है गुरूवार को फिर से 70 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। होली के बाद से लगातार हर दिन जिले में कोरोना विस्फोट हो रहा है। इससे पहले बुधवार को भी 85 नये संक्रमित मरीज मिले थे।
रमैया वाड को बनाया कंटनेमेंट जोन
इधर गुरूवार को कोरोना संक्रमण फैलाव के दूसरे चरण में शहर के रमैया वाड को कंटनेमेंट जोन बना दिया गया हैं। दोबारा से संक्रमण के फैलाव के बीच यह शहर का पहला वार्ड है जिसे कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। कलेक्टर बस्तर रजत बंसल ने इस आशय के आदेश गुरूवार दोपहर बाद निकाल हैं। इस वार्ड में अब तक 72 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद एसपी दीपक झा और कलेक्टर रजत बंसल वार्ड की व्यवस्था का जायजा लेने भी पहुंचे।