बीजापुर : जिले के मिरतुर से जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप पर नक्सली हमला होने की खबर है। यह हमला उनके गृह ग्राम तालनार में हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी है। हमला उस दौरान हुआ जब तालनार में बुधराम कश्यप और उनका परिवार खाना खाकर एक साथ घर के आंगन में बैठे हुए थे।
नक्सलियों द्वारा बुधराम कश्यप को गोली मारने और धारधार हथियार से हमला करने की खबर है। हमले की खबरों के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना हो गया है। हालांकि की घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।