जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है गुरूवार को कोरोना ने अपने पिछले तीन महीनों का रिकार्ड तोड़ दिया और तीन महीनों बाद पहली बार एक ही दिन में 25 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन 25 नये पॉजिटिव मरीजों के साथ ही अब बस्तर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई हैं।
डाक्टरों का कहना है कि यदि अभी लोग सचेत नहीं होंगे तो कोरोना एक बार फिर बड़ा रूप लेगा हालाकि प्रशासन ने कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है और भीड़-भाड़ को रोकने और संक्रमण को फैलने से रोकने का उपाय कर रहे है।