नई दिल्ली: इस माह के अंतिम सप्ताह से लेकर अगले माह के प्रथम सप्ताह के बीच बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। जबकि इसी माह होली का त्योहार भी है। ऐसे में आम लोगों को बैंक से रुपयों की निकासी की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसलिए अगर बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो होली से पहले निपटा लें। दरअसल, 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में कैश की दिक्कत हो सकती है।
हालांकि सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जब तक उनमें कैश रहेगा तब तक ही आप निकाल पाएंगे। 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च को माह का चैथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे। 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद 3 अप्रैल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। लेकिन काम नहीं होगा। वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे।