दुर्ग: प्रदेश के चर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूरी टीम को 2 लाख इनाम देने की घोषणा भी की है। टीम को प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर गृहमंत्री ने सभी को मिठाई खिलायी और बधाई दी। इस दौरान आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित जांच में शामिल तमाम 50 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि जांच में देर हुई लेकिन दोषियों को उनके किए का परिणा मिल गया। चुनौतीपूर्ण कार्य था पर टीम ने बखूबी इसे निभाया। टीम की कार्यशैली देखते हुए हमने पहले ही कह दिया था कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
आपको बता दें कि खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की जघन्य हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस को 87 दिन लगे और पुलिस ने उस परिवार के बेटे सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है। चूंकि यह सीएम का विधानसभा क्षेत्र है इसलिए इस हत्याकांड की खूब चर्चा भी हुई थी।