CRICKET | इन भाईयों की जोड़ी ने क्रिकेट के मैदान में मचाया है धमाल, जरा नजर डालिए इस लिस्ट में आखिर कौन-कौन है शामिल

नई दिल्ली: मैदान कोई भी हो लेकिन जब दो भाई किसी खेल में देश का मान बढ़ाते हैं तो बात ही कुछ और होती है। ना सिर्फ उन भाइयों का हौसला बढ़ता है बल्कि देखने वालों के दिल में भी यही बात आती है- काश हमारे भी ऐसे ही भाई होते। एक नजर डालते हैं ऐसे ही भाइयों की जोड़ी पर जिन्होंने क्रिकेट में देश का मान बढ़ाया और बुलंदियों को छुआ।

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने क्रिकेट में झंडे गाड़े और दोनों टीम इंडिया के लिए साथ भी खेले। हार्दिक ने जहां 11 टेस्ट, 57 वनडे और 47 टी20 इंटरनैशनल मैच अभी तक खेले हैं तो वहीं क्रुणाल ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैच अभी तक खेले हैं।

इयान और ग्रेग चैपल
इयान चैपल की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सफल क्रिकेटरों में की जाती है। इयान ने 75 टेस्ट मैचों में 5345 और 16 वनडे मैचों में कुल 673 रन बनाए। उनके छोटे भाई, ग्रेग चैपल भी एक शानदार बल्लेबाज रहे और उन्होंने 71 टेस्ट मैच खेले और साथ ही 7110 रन भी बनाए। वह भारत के चीफ कोच भी रहे।

मार्क और स्टीव वॉ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने 128 टेस्ट खेले और 8029 रन बनाए। उनके जुड़वां भाई स्टीव वॉ ने तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली जिन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 10927 रन बनाए।

इरफान और यूसुफ पठान
स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और यूसुफ पठान सगे भाई हैं और दोनों भारत के लिए क्रिकेट खेले हैं। रिटायर होने के बाद भी दोनों एक साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक ही टीम से साथ खेलते नजर आए। इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले वहीं बड़े भाई यूसुफ ने 57 वनडे और 22 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

कामरान और उमर अकमल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 2648, वनडे में 3236 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 73 रन बनाए। वहीं उनके भाई उमर अकमल ने 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।

शॉन और मिशेल मार्श
37 साल के ओपनर शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट में 2265 रन बनाए जबकि उनके भाई छोटे भाई मिशेल मार्शन ने 32 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी20 इंटरनैशनल मैच अभी तक खेले हैं। दोनों ने बिग बैश टी20 लीग में एक ही टीम पर्थ स्कॉर्चर्स का प्रतिनिधित्व किया है।

ब्रेंडन और नाथन मैकलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम के बड़े भाई नाथन मैकलम ने भी क्रिकेट में कमाल दिखाया। ब्रेंडन ने करियर में 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। नाथन ने 84 वनडे और 63 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।

एंडी और ग्रांट फ्लॉवर
एंडी फ्लॉवर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 63 टेस्ट मैचों में कुल 4,794 रन बनाए। उन्होंने 213 वनडे मैचों में कुल 6786 रन भी बनाए। उनके छोटे भाई, ग्रांट फ्लॉवर जो एक ओपनर रहे, 67 टेस्ट मैच खेले और कुल 3,457 रन बनाए और 221 वनडे इंटरनैशनल में 6571 रन ठोके।

मोर्ने और एल्बी मोर्कल
साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्कल के पिता अल्बर्ट मोर्कल भी क्रिकेट खेले। मोर्ने ने 86 टेस्ट में 309 विकेट लिए जबकि 117 वनडे में कुल 188 विकेट अपने नाम किए। उनके बड़े भाई एल्बी मोर्कल एक ऑलराउंडर रहे एक टेस्ट, 58 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।

नील जॉन और केविन ओ ब्रायन
नील जॉन ओ ब्रायन आयरलैंड से क्रिकेट खेले, इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने करियर में एक टेस्ट, 103 वनडे और 30 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके भाई केविन ओ ब्रायन ने 3 टेस्ट, 152 वनडे और 96 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके पिता और बहन ने भी क्रिकेट खेला।

खबर को शेयर करें