SARGUJA | मास्क को लेकर बेपरवाह दिखे अमरजीत भगत, कहा- कोरोना पकड़ेगा, मुझे टेंशन नहीं

सरगुजा: कोरोना की दूसरी लहर से हर कोई परेशान है। प्रदेश में कोरोना के मामले सरकार को चिंता में डाले हुए हैं। ऐसे सरकार के ही एक मंत्री का अजीबोगरीब बयान काफी चर्चा में है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था। बिना मास्क देख मीडिया ने सवाल पूछ लिया।

जवाब देते हुए अमरजीत ने कहा कि- मैं मास्क नहीं पहनूंगा तो कोरोना मुझे पकड़ेगा। पर मुझे इसका टेंशन नहीं होता। मेरी कोशिश होती है कि मैं हमेशा मास्क पहंनू पर यह संभव नहीं है। मंत्री महोदय ने कहा कि कोरोना से डर मुझे भी लगता है। पर लोगों से मिलने के समय मास्क लगा लेता हूं और बाद में निकाल लेता हूं।

खबर को शेयर करें