भोपाल: कोरोना के कहर से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है। खासतौर पर मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है ताकि हालात पर काबू पाया जा सके। बावजूद इसके कोरोना के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा है। अब मध्यप्रदेश के मंत्रालय में 15 अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है।
मध्यप्रदेश के वित्त और शिक्षा विभाग को सेनेटाइज कराया जा रहा है। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले है। केवल छत्तीसगढ़ में 900 के आसपास मरीज मिले थे, तो वहीं मध्यप्रदेश में 832 नये केस मिले थे।