अंबिकापुर: दर्दनाक सड़क हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गयी। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे-43 में ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसा इतना भयंकर थाा कि बोलेरो के परखच्चे ही उड़ गए। इस हादसे में अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज में इलाज कराया जा रहा है।
यह घटना सीतापुर के कारबेल पुल के पास हुआ। अंबिकापुर में रहने वाले व्यापारी सीतापुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ही व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा देर रात हुआ है। व्यापारी दुकानें बंद कर अपने घर लौट रहे थे।
हादसे में मारे गए व्यापारियों के घर मातम पसरा हुआ है। व्यापारियों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।