रायपुर :
हलाई मेंमन जमात रायपुर चुनाव के नियत कार्यक्रम के अनुसार आज नाम वापसी की अंतिम तारीख है. दिनांक 30/09/19 सोमवार रात 10:30 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा अपना नाम वापिस लिया जा सकता है। उपरोक्त जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी हाजी मों. अय्यूब पारेख, चुनाव अधिकारी मों आरिफ रवानी एवं मों फ़ारूक़ बेलिम ने दी है.
उन्होंने आगे बताया की उम्मीदवारी की दावेदारी अध्यक्ष पद हेतु-1. हाजी मों. याकूब भाई मोकाती 2. हाजी मों. इदरीस भाई लोया 3. हाजी मों. शाहिद भाई लोलिया 4. मों. अख्तर भाई ढेबर ने की थी. इसके अलावा सचिव पद हेतु- 1.हाजी मों. आसिफ भाई मोकाती 2. मों. इक़बाल भाई दल्ला एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु- 1. अ. अज़ीज़ भाई मामदानी 2. अ. जब्बार भाई भुरानी 3. हाजी मों. तौहीद भाई जादा ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की थी.
उम्मीदवारो की सूची का अंतिम प्रकाशन 30/09/19 रात 11 बजे होगा. निर्विरोध निर्वाचन होने की स्तिथि में भी 30/09/19 को रात 11 बजे घोषणा की जाएगी. मतदान की स्तिथि में चुनाव चिन्ह का आबंटन 30/09/19 रात 11 बजे होगा एवं मतदान 14/10/19 को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक हलाई मेंमन सराय गुढ़ियारी में सम्पन्न होगा.चुनाव के तुरंत बाद वोटो की गिनती एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी