GARIYABAND CRIME | पहाड़ की गुफा में नाबालिग से की दरिंदगी, ऐसे फंसा पुलिस के चंगुल में

फारुख मेमन

गरियाबंद :

गरियाबंद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती से रेप मामला सामने आया है। दरिंदगी की इन्तेहा इतनी कि आरोपियों ने नाबालिग को तीन दिन तक पहाड़ की गुफा में बंधक बनाकर रखा ​और उससे अपनी हवस पूरी करते रहे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का मोबाइल ट्रैक कर उसे धर दबोचा है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाला एक युवक इलाके की एक नाबालिग युवती का अपहरण कर केसोडार के जंगल के पहाड़ पर बने गुफा में ले गया। यहां आरोपी ने तीन दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा और उसका रेप करता रहा। वहीं, नाबालिग के गायब होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल ट्रैक कर उसे धर दबोचा है।

खबर को शेयर करें