AMBIKAPUR | लाखों के ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए युवक-युवती, NDPC एक्ट के तहत की कार्रवाई

अंबिकापुर: कोतवाली पुलिस व स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास मिली ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में बतायी जा रही है। धर्मशाला के पास आरोपी युवक देवब्रत सिंह 3.15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 50 हजार रूपये की है। आरोपी ने बताया कि वह कंपनी बाजार का निवासी है और वह ग्राहक की तलाश कर रहा था।

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ब्राम्हणपारा में रहने वाली महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह ब्राउन शुगर के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। जब पुलिस उस जगह पर पहुंची तो महिला के पास 5.19 ग्राम का ब्राउन शुगर मिला। बाजार में उसकी कीमत 60 हजार रूपये है। पुलिस ने आरोपी महिला व युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की और जेल भेज दिया है।

खबर को शेयर करें