अंबिकापुर: बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपरा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गयी। युवक और युवती दोनों की ही लाश निर्वस्त्र अवस्था में खेत के पुआल में ढकी मिली थी। बताया जा रहा है कि लड़की की जहां लाश मिली, वहां से उसका घर मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। गांववालों ने जब बदबू की वजह से पुआल को हटाया तो उन्हें लाश मिली।
पुलिस ने बताया कि शव दो दिन पुराना है और दोनों के सिर पर चोट के निशान है। युवक मैनपाट निवासी है और फिलहाल सुआरपारा में रहता है, वहीं युवती भी वहीं की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इलाके के समारोह में दोनों को आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है।