BPS चुनाव | एकता पैनल की जीत लगभग तय, मलकीत सिंग कोना होंगे बीपीएस के प्रसिडेंट

जगदलपुर: बस्तर परिवहन संघ के आम चुनाव गुरूवार को सम्पन्न हो गये। इसके लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। मतदान के तुरंत बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो गई।

बीपीएस चुनाव में सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो दो पैनलों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई थी। लेकिन देर रात होते होते एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए मलकीत सिंह कोना ने विकास पैनल से अध्यक्ष के पद के दावेदार शक्ति चौहान चुनाव को काफी पीछे छोड़ दिया है।

अभी तक जो नतीजे आये है उसके अनुसार मलकीत सिंह कोना करीब 200 वोटों से आगे है। इसी तरह सचिव पद के लिए एकता पैनल से राजेश झा ने विकास पैनल के राजीव शर्मा को काफी पीछे छोड़ दिया है और वो भी करीब 200 वोटो से आगे है। समाचार लिखे जाने तक वोटों की अंतिम गिनती नही हो पाई थी।

खबर को शेयर करें