मुंगेली व जशपुर: स्कूल व काॅलेजों में छात्र और शिक्षकों के कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली के साइंस काॅलेज के छात्र और नारायणपुर हाईस्कूल के दो शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिच आयी है। छात्र के कोरोना पाॅजीटिव होने के बाद काॅलेज को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं स्कूल में सभी बच्चों को कोविड टेस्ट कराने कहा गया है।
बताया जा रहा है कि मुंगेली के साइंस काॅलेज को 27 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। संक्रमित छात्र भौतिक विज्ञान का छात्र था। अब वहां ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं नारायणपुर के शासकीय हाईस्कूल के दो शिक्षक भी संक्रमित पाए गए हैं। शिक्षकों केा होलीक्राॅस हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि स्कूल खुलने के बाद राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल कैम्पस, सूरजपुर जिले के पंछीडांड शासकीय विद्यालय और अंबिकापुर के सैनिक स्कूल कैम्पस में शिक्षक और छात्र कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। तखतपुर के शासकीय हाईस्कूल पाली में भी दो छात्रा कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे।