दंतेवाड़ा:
विधानसभा के उपचुनाव के लिए दंतेवाड़ा में नौ प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से छह प्रत्याशी तो ऐसे है जिन्हे नोटा से भी कम वोट मिला है और आठ प्रत्याशी तो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए है।
दंतेवाडा़ उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा के अलावा कई अन्य राष्ट्रीय और राजकीय पार्टिया चुनावी मैदान में थी। इनमें जोगी कांग्रेस के सुजीत कर्मा को 1392,एनसीपी के अजय कुमार 3458,बसपा के हेंमत पोयाम 1252,आप पार्टी के बल्लु भवानी को 1533,गोंडवाना गणतंत्र पाटी के योगेश कोर्राम को 2315 वोट मिले।
इन सभी प्रत्याशियों में से कोई भी नोटा के वोटों की बराबरी भी नहीं कर पाया। यहां नोटा को 5777 वोट मिले। इसके अलावा यहा तीसरे नंबर पर सीपीआई के भीमसेन मंडावी 7664 वोट लेकर रहे। दंतेवाड़ा के नौ प्रत्याशियों में सात प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई। यहा जमानत बचाने के लिए 11436 वोटों की जरूरत थी जो ओजस्वी को छोड कोई नहीं जूटा पाया।