CHHATTISGARH NEWS | भाजपा नेता ने कावाया मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर में वेडिंग फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल, कर्मचारी निलंबित – जानिए पूरा मामला यहाँ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा के एक नेता द्वारा मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर में वेडिंग फोटोशूट का मामला सामने आया है. भाजपा के एक नेता ने नवविवाहिता पत्नी के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हैंगर में खड़े सरकारी हेलिकॉप्टर में फोटा शूट करा लिया। ‌मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी सेंध मानते हुए विमानन विभाग ने चीफ पायलट कैप्टन पंकज जायसवाल की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। वहीं विमानन विभाग के एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। इस फोटोशूट की तस्वीरे सामने आने के बाद अब विमानन विभाग और हेलिकॉप्टर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल शादी की ये फोटो कुछ दिन पुरानी बतायी जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब ये फोटो वायरल हुई है। फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। इंटेलिजेंस के साथ-साथ एविएशन डिपार्टमेंट भी सकते में हैं कि पूरी तरह से प्रतिबंधित स्टैट हैंगर में आखिर किसकी इजाजत से फोटो शूट कराया गया। हेलीकाप्टर के साथ कई फोटो वायरल हुई है, जिसमें ना सिर्फ भाजपा नेता के रिश्तेदार हेलीकाप्टर में बैठा हुआ है, बल्कि हेलीकाप्टर के साथ भी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है।

कौन है कपल, जिसने शादी की हेलीकाप्टर पर करवाई शूटिंग

फोटोशूट में नजर आ रहे युवक का नाम संकेत साय है। जिसने अपनी वेडिंग शूट स्टेट हैंगर पर करायी है। संकेत फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का सदस्य हैं। जशपुर के विकासखंड कुनकुरी के ग्राम पंचायत डोडापानी सरपंच संकेत कुमार साय ग्राम तमासिंघा निवासी हैं जो भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं कुनकुरी के पूर्व विधायक रोहित साय के भतीजे एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय की ड़ेढ सास का बेटा है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ये फोटो जनवरी महीने में ही शूट करायी गयी थी। लेकिन ना तो किसी भनक लगी और ना ही किसी ने इसकी शिकायत ही दर्ज करायी। लेकिन जिस फोटोग्राफर ने ये फोटो खींचा था, उसने अपनी वाहवाही बटोरने के लिए इस फोटो को फेसबुक पर अपलोड किया तब जाकर ये मामला सामने आया।

DGP से हुई शिकायत

कांग्रेस के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता विकास तिवारी ने विमानन विभाग में इसकी लिखित शिकायत की है। विकास तिवारी ने DGP डीएम अवस्थी को पत्र लिखकर सरकारी हेलीकाप्टर में वेडिंग फोटोशूट कराने की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। तिवारी ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी सरकारी हेलीकाप्टर में प्रदेश का दौरा करते हैं। अज्ञात लोगो ने उस हेलीकॉप्टर में वेडिंग फोटोशूट कराया है जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में बड़ी चूक है।
उसके बाद विमानन विभाग के संचालक नीलम नामदेव एक्का ने कैप्टन पंकज जायसवाल की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति को सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है। विमानन संचालक ने बताया है, अभी तक की जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन विभाग के ड्राइवर योगेश्वर साय ने उनके लिए हैंगर खुलवाया था। उस ड्राइवर को निलंबित किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

खबर को शेयर करें