CHEATING | सिंगर और बिग बाॅस फेम सपना चैधरी के खिलाफ FIR दर्ज, करोड़ों की धोखाधड़ी का है मामला

नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चैधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक करीब 4 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा के आधार पर सपना चैधरी और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है। दिल्ली के ईओडब्लू में सपना के खिलाफ एफआईआर 10 जनवरी को दर्ज की थी।

ईओडब्लू के अधिकारियों के मुताबिक, सपना चैधरी के स्टेज शो के लिए पकंज चावला और कुछ अन्य लोगो की च्त् कंपनी और अन्य कंपनियों के साथ सपना ने स्टेज शो डांस और सिंगिग के एग्रीमेंट साईंन किए थे, जिसके एवज में मोटा एडवांस भी सपना चैधरी ने लिया, लेकिन स्टेज शो में परफॉर्मेंस नहीं किया। आरोप यह भी है कि सपना ने लोन के नाम पर भी एडवांस लिया, जिसे चुकाया भी नहीं और न ही बदले में स्टेज शो किए।

शिकायत के बाद सपना चैधरी व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही सपना को नोटिस देकर जांच में शामिल होने को कहेगी।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सपना चैधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया हो। इससे पहले भी वह कई बार कानूनी पचड़ों में फंस चुकी हैं। इससे पहले 2019 में सपना चैधरी के भाई ने एक इवेंट्स ऑर्गेनाइजर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने सपना चैधरी की बकाया राशि को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई थी। सपना चैधरी के भाई विकास चैधरी का कहना था कि वह पुलिस के पास इसलिए गए थे क्योंकि लुधियाना में एक शो के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइजर ने 8 लाख रुपये देने की बात की थी, लेकिन सिर्फ 6 लाख रुपये ही दिए।

खबर को शेयर करें