BOLLYWOOD | नए मेहमान के लिए करीना के घर का डोकेरेशन कम्पलीट, जाने किस तरीख को आने वाला है नया मेहमान

मुंबई: करीना कपूर खान एक बार फिर गुड न्यूज देने वाली हैं। बहुत जल्द उनके घर फिर किलकारियां गूंजेगी। ऐसी खबर मिली है कि अगले ही सप्ताह करीना और सैफ नए बच्चे का वेलकम करेंगे। अपने दूसरे बच्चे को लेकर उत्साहित करीना ने उसके आने के पहले ही सारी तैयारियां कर ली हैं। यही नहीं मदरहुड हो एंजाॅय करने के लिए वह अपने प्रोफेशनल काम भी खत्म कर रही हैं।

करीना ने बहुत पहले से अपने घर का डेकोरेशन शुरू कर दिया था। अपने नए बच्चे के लिए उन्होंने पालना भी खरीद लिया है। सैफ भी जल्द ही अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स खत्म कर अपनी फैमिली को जॉइन करेंगे। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि इस बार वह नर्वस नहीं है। वह अपनी बार की प्रेग्नेंसी में ज्यादा घबराई हुई थी।

खबर को शेयर करें