रायपुर: नरेन्द्र कुमार व्याह और नरेश कुमार चंद्रवंशी को हाईकोर्ट के नए जज के रूप में नियुक्त किया गया है। इस बार हाईकोर्ट को दो नए जज मिलेंगे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के विधि विभाग में कार्यरत नरेश कुमार चंद्रवंशी और वरिष्ठ अधिक्ता नरेन्द्र कुमार व्याह शपथ ग्रहण करेंगे।
दोनों के ही नाम पर 4 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम में हुई बैठक में मुहर लग गयी है। केन्द्र सरकार की स्वीकृति के बाद दोनों जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा।