मुरादाबाद: दुखद सड़क हादसे में आज 10 लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा कुंदरकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ, जहां मिनी बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गयी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण यह गंभीर हादसा हुआ। हुसैनपुर पुलिया पर सामने से आ रही मिनी बस और ट्रक को कोहरे के कारण कुछ नजर नहीं आया और दोनों की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक और मिनी बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
हादसे की खबर लगते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा प्रदान करें। वहीं दुर्घटना मंे जान गंवाने वालों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा भी की है।