RAIPUR | प्रदेश में आयोजित होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश, ये रखी शर्तें

रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं और 11वी की परीक्षा को लेकर उठ रहे संशय से पर्दा हटा दिया है। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद मंडल से साफ कर दिया है कि नवमीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्राचार्यों को पत्र भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि अभी परीक्षा की तारीख तय नहीं की गयी है। पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि नवमीं और ग्यारहवीं की परीक्षा स्थानीय तौर पर आयोजित होगी और छात्र अपने-अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे। स्कूल की तरफ से परीक्षा के प्रश्न पत्र और समय सारिणी तय की जाएगी।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि परीक्षा से लेकर परिणाम जारी करने तक जिम्मेदारी स्कूल की ही होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल के मुताबिक परीक्षा के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का नियम पालन करना जरूरी होगा।

खबर को शेयर करें